रांची, जुलाई 22 -- चान्हो, प्रतिनिधि। रघुनाथपुर पंचायत के नावाडीह से होकर बहनेवाली कोयल नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। घटना मंगलवार दोपहर की है। नदी के किनारे पहुंचे एक व्यक्ति ने नदी के अंदर झाड़ी में फंसा शव देखा था इसके बाद पुलिस को सूचना दी। देर शाम तक पुलिस नदी से शव को निकालने में लगी हुई थी। पुलिस के अनुसार, शव कहीं से बहकर आया है और एक सप्ताह से अधिक पहले का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...