रांची, जून 25 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बढ़इया गांव स्थित कुएं पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। घटना बुधवार सुबह की है। शव की पहचान बढ़इया गांव निवासी 45 वर्षीय लाखो उरांव के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं थे, सिर्फ गर्दन पर पुराना जख्म था। डूबने से मौत हो सकती है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का साफ तौर पर पता चलेगा। परिजनों के अनुसार, लाखो शनिवार से लापता था वह मधुमेह रोग से पीड़ित था और अक्सर दो-तीन दिन तक अपने रिश्तेदारों के घर जाकर रहता था। शनिवार को जब घर नहीं आया तो तब परिजनों को लगा कि किसी रिश्तेदार के घर गया होगा। तीन भाइयों में सबसे छोटे लाखो की शादी नहीं हुई थी। पहले वह दूसरे राज्य में मजदूरी करने गया था। वहां से आने के बाद मधुमेह रोग होने से घर पर रहने लगा। इससे...