रांची, दिसम्बर 9 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के हुरहुरी और नौदी गांव में मंगलवार को किसानों के बीच मसूर के बीज का वितरण किया गया। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर फसल विकास योजना के तहत दलहनी फसल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीटीएम जनक सिंह और विधायक प्रतिनिधि सुजीत शाही ने किसानों को बीज सौंपते हुए बताया कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। दलहनी फसलों को बढ़ावा देने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। अधिकारियों ने किसानों से योजनाओं का लाभ लेने और अधिक से अधिक क्षेत्र में दलहन की बुआई करने की अपील की। ग्रामीणों ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सहयोग के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्द...