रांची, नवम्बर 11 -- चान्हो, प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम ने सोमवार को गेहूं वितरण अभियान शुरू किया। इस पहल का उद्देश्य किसानों को राहत प्रदान करना और रबी फसल की तैयारी में सहायता देना है। आदिल ने बताया कि जिला परिषद की कृषि एवं उद्योग विभाग की बैठक में किसानों को जल्द गेहूं वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। यह अभियान रांची जिले के सभी प्रखंडों में चरणबद्ध रूप से चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हों। किसानों ने इस पहल के लिए आदिल अजीम का आभार जताया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि देवांत कुमार, इरशाद खान, तनवीर आलम सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...