रांची, नवम्बर 15 -- चान्हो, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर पाटुक मोड़ के पास एक कार और दो ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक ऑटो चालक मधु उरांव घायल हो गया। वह रातू थाना क्षेत्र के धनई सोसो गांव का निवासी है। घटना शनिवार की शाम मधु उरांव ऑटो लेकर रांची की ओर जा रहा था रास्ते में पीछे से आ रही एक कार ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उनका ऑटो अपने आगे चल रहे दूसरे ऑटो से टकरा गया। सूचना मिलते ही चान्हो पुलिस मौके पर पहुंचकर मुश्किल से चालक को बाहर निकालकर चान्हो सीएचसी भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...