रांची, अप्रैल 29 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतरातू, चारा और पाटुक सहित अन्य कुछ गांवों में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सब्जी की खेती को काफी नुकसान हुआ है। पतरातू के किसान अमरनाथ महतो ने बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फूलगोभी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च आदि की खेती बर्बाद हो गई है। ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान फूलगोभी की खेती को हुआ है। पतरातू गांव में सबसे ज्यादा फूलगोभी की खेती होती है और यहां की फूलगोभी दूसरे राज्यों में भेजी जाती है। इसी गांव में गंगा महतो, विजय महतो, मदन महतो, कैलाश गुप्ता, सूरज महतो, मणिलाल प्रसाद, संतोष महतो, मनोज महतो, प्रयाग महतो आदि की फसल बर्बाद हो गई है। सब्जी की नर्सरी हुई बर्बाद फूलगोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों की नर्सरी बड़ी संख्या में किसान इस स...