रांची, जून 21 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चामा चौक के पास चेकिंग के दौरान आठ मवेशियों से लदी पिकअप वैन शनिवार की सुबह पुलिस ने जब्त कर ली। वहीं दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए तस्करों में पिकअप चालक सह मालिक बिहार के वैशाली निवासी जयप्रकाश राय और बिहार के समस्तीपुर निवासी खलासी भूषण यादव शामिल हैं। दोनों तस्कर मवेशियों के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए। सभी मवेशी बालूमाथ से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...