रांची, नवम्बर 30 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाजरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की शाम पांच बजे की है। घायल युवक ऑस्कर उरांव नरकोपी थाना क्षेत्र के डोंगाटोली का निवासी है। हादसे के बाद ऑटो चालक की मदद से घायल को चान्हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...