रांची, जनवरी 1 -- चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। क्षेत्र में नववर्ष 2026 धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नव वर्ष को लेकर खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग अपने मित्रों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए घरों से निकलते नजर आए। मांडर प्रखंड के बीआरखो दह और करगे जंगल, जबकि चान्हो प्रखंड के नकटा पहाड़, बाला नदी और बुचाओपा डैम जैसे प्राकृतिक पिकनिक स्थलों पर दिनभर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। लोग बाजे-गाजे के साथ इन स्थलों पर पहुंचे और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ पूरे दिन मनोरंजन में व्यस्त रहे। नव वर्ष के अवसर पर अहले सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पूजा-अर्चना कर नए साल में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मांडर के मुड़मा स्थित शक्ति स्थल में दिनभर पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ लगी...