रांची, अक्टूबर 18 -- चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। चान्हो और मांडर क्षेत्र के लोगों का जीवन टंडवा एनटीपीसी से निकलने वाली जानलेवा सलरी (राख और पानी का मिश्रण) के कारण दुश्वार हो गया है। एनटीपीसी से यह तरल सलरी ओवरलोडेड और असुरक्षित तरीके से भारी वाहनों (हाइवा) के माध्यम से रांची-मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर लाई जा रही है। वाहनों से रास्ते में गिरने वाली सलरी जहां सड़क को फिसलन भरा और गंदा बना रही है, वहीं सूखने के बाद इसका डस्ट हवा में उड़कर लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सलरी के कारण सड़क पर हर वक्त धूल का गुबार छाया रहता है। पैदल चलना और वाहन चलाना दोनों ही मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर वाहन फिसलने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने दी कांटा घर बंद कराने की चेतावनी: शनिवार की सुबह डस्ट से पर...