रांची, फरवरी 15 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा चौक के पास थाशकंद टायर रिसोलिंग फैक्ट्री की दुकान में आग लगने से 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। वहीं आग लगने से लाखों रुपये के टायर और टायर को रिसोल करनेवाली मशीन पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि दुकान से सटे बैंक ऑफ इंडिया की शाखा आंशिक रूप से ही आग की चपेट में आई। आग की लपटों से बीओआई के एसी का आउटर जल गया और शीशा टूट गया। टायर दुकान के मालिक मो इकबाल के अनुसार गुरुवार की शाम दुकान बंदकर चटवल स्थित अपने घर चले गए थे। शुक्रवार को जुमे के साथ शब-ए-बारात का त्योहार था, इसलिए उस दिन दिनभर दुकान बंद थी। रात में अचानक किसी ने उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चान्हो पुल...