रांची, अगस्त 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की ओर से अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण (एफएलडी) के तहत रांची जिले के चान्हो प्रखंड के लुंडरी गांव के 240 किसानों के बीच मक्का फसल का उन्नत बीज वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बेहतर किस्म के गुणवत्तायुक्त बीजों के इस्तेमाल से उनकी उत्पादकता व आय में वृद्धि करना है। इसके तहत प्रत्येक किसान को मक्का उत्पादन के लिए खेत की उपलब्धता के अनुरूप 3 से 8 किलो हाइब्रिड मक्का बीज डीएचएम 117 नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। इस हाइब्रिड बीज की उत्पादन क्षमता प्रति हेक्टेयर 80 क्विंटल से अधिक है। बीएयू के पौधा प्रजनन एवं आनुवंशिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ मणिगोपा चक्रवर्ती के नेतृत्व में लुंडारी पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में आसपास के समाजसेवी भी अच्छी संख्या में जुटे। म...