रांची, जुलाई 20 -- चान्हो, प्रतिनिधि। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेलानी में शनिवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने विद्यालय के किचन शेड का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रखे दो गैस सिलेंडर, एल्यूमिनियम का बड़ा और छोटा डेग, प्रेशर कुकर और अन्य सामान उठा ले गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र महली के अनुसार चोरी की सूचना चान्हो थाना को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...