रांची, जून 20 -- चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के तरंगा गांव में निकलनेवाली मुख्य सड़क लगभग 200 मीटर तक बारिश का पानी भरा है। बुधवार को गांव से निकलने वाले व्यवसायियों से लेकर विद्यार्थियों को परेशानी हुई। सड़क के किनारे नाली बंद होने से सड़क के दोनों ओर कई घरों में नाली का पानी घुस गया। ग्रामीणों का कहना है कि नाली के बंद होने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है और दो-तीन दिनों तक पानी की यही स्थिति बनी रहती है। वहीं चोरेया निवासी कुदुश अंसारी का 65 फीट गहरा कुआं जमींदोज हो गया। कुएं के अंदर तीन चार पानीवाला मशीन और एक सोलर मशीन का सेट भी समा गया। कुदूस के अनुसार, सब मिलाकर उसे लगभग 12 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इधर, मांडर प्रखंड के चीलटोली निवासी बिरसा उरांव का घर गिर गया है जिससे वे सपरिवार दूसरे के घर में शरण लिए हैं।

हिंदी हिन...