रांची, सितम्बर 6 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ओपा गांव में शनिवार को बाबा गणिनाथ पूजा उत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की मेजबानी हलवाई समाज द्वारा की गई। इस पूजा उत्सव में सोंस, बीजूपाड़ा, पाटुक सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना और झंडारोहण के साथ की गई। श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से पूजा में शामिल हुए। इसके बाद प्रसाद वितरण और सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। पूजा उत्सव के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मौके पर कैलाश गुप्ता, अविनाश गुप्ता, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, चंदन गुप्ता, गोपाल गुप्ता, संजय गुप्ता, सुरेश गुप्ता, विकास गुप्ता और पप्पू गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्...