रांची, नवम्बर 26 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड की टांगर, करकट और लुंडरी पंचायत में बुधवार को 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टांगर पंचायत में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कई पदाधिकारियों और कर्मचारियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई। वहीं अंचल कार्यालय की बदहाल व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सीओ को समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आनेवाले हर आवेदन का सही और समय पर निष्पादन करें, जिससे जनता का विश्वास प्रणाली पर बना रहे। कार्यक्रम में उपस्थित डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि अभियान का उद्देश्य योजनाओं की जानकारी देना ही नहीं, बल्कि लाभार्थियों को योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना भी है। वहीं लुंडरी पंचायत में लगाए गए स्टॉलों का मंत्री ने निरीक्षण किय...