रांची, जुलाई 6 -- चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। चान्हो के सोनचिपी ललमटिया और मांडर के मुड़मा में रविवार को मुहर्रम मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई। सोनचिपी ललमटिया में आयोजित प्रतियोगियों का उद्घाटन पूर्व प्रमुख जुल्फान अंसारी और जिला परिषद प्रतिनिधि रबुल अंसारी सहित अन्य लोगों ने तलवार भांजकर की। इसके बाद करकट, गुटुआ, हेसमी, टांगर, हुटार सहित विभिन्न गांव के अखाड़ाधारियों ने लाठी, डंडा और तलवार भाला से हैरतअंग्रेज खेल का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट खेल दिखानेवाले अखाड़ा को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं मेले में खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता सहित अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मेले में ताजिया लेकर भी लोग पहुंचे थे। इधर, मांडर के मुड़मा में मुड़मा, सुरसा, मेसाल सेंट्रल मुहर्रम ...