बांका, मार्च 6 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। एम.एम.के.जी. उच्च विद्यालय, चान्दन के खेल मैदान में आयोजित 7 दिवसीय श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ में श्रद्धा और भक्ति की लहर जारी है। महायज्ञ के दूसरे दिन वैदिक विधि-विधान से आचार्य सह कथावाचिका साध्वी पितंबरा के सानिध्य में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न हुए। इस अवसर पर पूजक धर्मेन्द्र शर्मा सपत्नीक और चान्दन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार सपत्नीक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि पूजा की।महायज्ञ के दूसरे दिन साध्वी पितंबरा ने अपनी भागवत कथा में शिव विवाह प्रसंग सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की दिव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक शिव विवाह प्रसंग की कथा प्रस्तुत की गई...