बांका, नवम्बर 16 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। बीसीओ ओंकार कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में इस बार केवल दस पैक्स और एक व्यापार मंडल के माध्यम से ही धान की अधिप्राप्ति की जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों में पैक्स को धान संग्रहण के लिए अधिकृत किया गया है, उनमें बोड़ा सुईया, बरफेरा तेतरिया, पूर्वी कटसकरा, उत्तरी कसबावसीला, असुढ़ा, धनुबसार, चान्दुआरी, कुसुमजोरी, गोरीपुर, दक्षिणी वारने, बिरनियां और कोरिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आगामी फरवरी 2026 में तीन पैक्स बिरनियां, चान्दुआरी और दक्षिणी वारने में चुनाव प्रस्तावित हैं। इस कारण इन पंचायतों में पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान अधिप्राप्ति पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांका द्वारा रोक लगा दी गई है। इसके अलावा जिन पैक्सों का समय पर ऑडिट नहीं हो सका है, उनमें भी अधिप्राप्ति पर रोक लगाया गया है। उ...