बांका, अगस्त 5 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगाड़ी गांव जाने वाली सड़क से उत्तर दिशा में लगभग 500 मीटर अंदर जंगल में सोमवार सुबह को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध स्थिति में पेड़ से लटका मिला। मृतक बोल बम ड्रेस होने से मामला संवेदनशील बन गया है। घटना की जानकारी मिलते ही चान्दन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त का प्रयास किया, परंतु पहचान नहीं हो सकी। तत्पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी टीम को सूचना दी गई। सोमवार दोपहर करीब दो बजे एफएसएल टीम चान्दन थाना पहुंची और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम को घटनास्थल पर ले जाया गया। टीम ने शव के आसपास से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और जांच के लिए लौट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बां...