बांका, नवम्बर 25 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि बिहार में प्रतिबंधित शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चांदन पुलिस ने सोमवार की शाम महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। सिलजोरी पंचायत के त्रिघूनाडीह गाँव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर से 35 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब जब्त की है। बताया जाता है कि पुलिस की अचानक दबिश की भनक लगते ही आरोपी शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गया। गुप्त सूचना के आधार पर पु.अ.नि. राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने त्रिघूनाडीह निवासी रंजीत राय (पिता-पैरु राय) के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने डालडा के दो बड़े गैलन से 30 लीटर तथा एक छोटे गैलन से 5 लीटर शराब बरामद की। इसके अलावा शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले बड़ी मात्रा में फुलाई हुई महुआ को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। था...