भागलपुर, जनवरी 22 -- बांका। चान्दन थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक आरोपी सहित तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी को पकड़ा। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अपराधियों की सूचना प्रशासन को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...