बांका, नवम्बर 25 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चांदन-देवघर मुख्य सड़क चांदन थाना गेट के सामने बने स्पीड ब्रेकर पर एक बाइक के असंतुलित हो जाने से सोमवार की दोपहर एक महिला जख्मी हो गई।जानकारी के अनुसार देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मतवारा गांव निवासी बमबम तांती अपनी पत्नी खुशबू कुमारी और दो बच्चों के साथ कटोरिया से अपने घर लौट रहे थे। चांदन थाना गेट के सामने स्पीड ब्रेकर पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे पीछे बैठीं उनकी पत्नी और ढाई वर्ष का बच्चा सड़क पर गिर पड़े। घटना में महिला को मामूली चोटें आईं जबकि बच्चे को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी। सूचना मिलते ही पु.अ.नि. राहुल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन भेजा। वहां डॉ. शशिकांत कुमार ने प्राथमिक उपचार कर महिला को घर जाने की सलाह द...