बांका, जुलाई 12 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार द्वारा वृद्धजन, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि को बढ़ाकर Rs.1100 किए जाने की घोषणा के बाद प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों और सरकारी विद्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। चान्दन पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिविर में सीडीपीओ वंदना दास, प्रखंड पंचायती बीपीआरओ अवनीश कुमार और मुखिया अनिल मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया गया। पेंशनधारियों ने बताया कि पहले उन्हें प्रतिमाह Rs.400 की राशि मिलती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री की इस पहल से उन्हें Rs.1100 प्रतिमाह मिलेंगे। धनुबसार पंचायत स्थित टोनापाथर पंचायत भवन परिसर ...