बांका, दिसम्बर 29 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि एम एम के जी उच्च विद्यालय चांदन के खेल मैदान में आयोजित चांदन चैंपियन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को रोमांचक माहौल में खेला गया। खचाखच भरे दर्शकों के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में बिरनियां सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिलजोरी फाइटर्स को 28 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ बांका सांसद गिरिधारी यादव द्वारा गेंदबाजी और चांदन थाना के पूर्व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार द्वारा बल्लेबाजी कर किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरनियां सुपर किंग्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से राज सिंह ने आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए 28 गेंदों पर 9 छक्के और ...