हजारीबाग, नवम्बर 18 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के चानो स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में चार कमरों के अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण का शिलान्यास किया गया। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य की शुरूआत की। झाशिपष, रांची द्वारा निर्माण कार्य करीब 36 लाख रूपये की लागत से कराया जाएगा। इस मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। इस विद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग करेंगे। नए भवन के निर्माण से छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सुविधा होगी और उनका भविष्य उज्जवल होगा। कहा कि जो काम बीते 40 सालों में नहीं हो पाया, वे उसे पांच सालों में कर दिखाएंगे। शिक्षकों ने विद्यालय में चहारदीवारी, शौचालय, मैदान समतलीकरण के अलावा अन्य कई समस्याओं को रखा। जिस पर विधायक ने...