मधुबनी, जुलाई 14 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के शाहपुर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चानपुरपट्टी मुसहरी टोल में दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। 396 स्क्वायर फीट में दो मंजिला भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन शनिवार को किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक लाल पासवान ने इसकी जानकारी दी है। उन्होने बताया कि बच्चों को हो रही परेशानी से संबन्धित अखबार में खबर छपने के दूसरे दिन ही विभाग के कनीय अभियंता विद्यालय आकर निर्माण कार्य को शुरू किया है। बताते चलें कि जर्जर भवन में हादसे की आशंका के बीच बच्चों का हो रहा कक्षा संचालन एवं धूप में बैठकर भोजन कराने की समस्या से संबंधित खबर 11 जुलाई को 'भवन जर्जर, धूप में बच्चों को कराया जाता है भोजन शीर्षक से हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर छपी थी। खबर में धूप में नाला के निकट बैठ कर बच्चों क...