लखीसराय, फरवरी 8 -- प्रकाश मंडल। चानन, लखीसराय। लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में पिछड़ा कहलाने वाले चानन प्रखंड को दो साल पहले स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात तो मिली। लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है। करोड़ों खर्च कर सीएचसी मननपुर का भवन बना है, बावजूद मरीजों को एक सामान्य स्वास्थ्य केन्द्र के बराबर भी इलाज नसीब नहीं हो पा र है। अत्याधुनिक तरीके से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वो तमाम सुविधाएं उपलब्ध है, जो अस्पताल में रहनी चाहिए। लेकिन डॉक्टर्स नहीं रहने से मरीजों को एएनएम एवं जीएनएम के सहारे इलाज कराना पड़ रहा है। संसाधनों के अभाव और चिकित्सकों की कमी का दंश झेल रहा अस्पताल रोगियों को रेफर करने का मात्र जरिया बन कर रह गया है। डॉक्टर के अभाव में यहां गंभीर मरीज का इलाज कतई संभव नहीं है। डेढ़ लाख की आबा...