लखीसराय, अगस्त 13 -- - फ्री बिजली को लेकर सी.एम ने किया वर्चुअल संवाद, मुफ्त सोलर पैनल लगाएगी सरकार चानन, निज संवाददाता। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने को लेकर चानन ब्लॉक में चार जगहों पर सीएम के संवाद कार्यक्रम को सूना गया। चानन ब्लॉक के पंचायत सरकार भवन महेशलेटा, जीविका भवन भंडार, पल्स टू मननपुर हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल रेउटा में वर्चुअल संवाद को लेकर बड़ा स्कीन लगाया गया था। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार, पी.ओ विनोद कुमार के अलावा प्रखंडस्तरीय अधिकारी के अगुवाई में आहूत संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 125 युनिट फ्री बिजली के फायदे गिनाए और सौर उर्जा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। सी.एम ने कहा कि राज्य सरकार घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगवाएगी। अगर किसी उपभोक्ता को अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की इच्छा है, तो स...