भागलपुर, जुलाई 10 -- अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम चानन पुल के समीप एक ट्रैक्टर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में ट्रैक्टर चालक भी बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रहा ट्रक चानन पुल पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। उसी समय बगल से गुजर रहे बाइक सवार युवक को भी धक्का लग गया, जिससे वह गिरकर जख्मी हो गया। अकबरनगर थाना अध्यक्ष रोहीत रीतेश ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...