लखीसराय, जून 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। चानन प्रखंड की स्थानीय समस्याओं को लेकर माकपा अंचल कमेटी चानन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र की विभिन्न बुनियादी समस्याओं का उल्लेख करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई है। सीपीआई एम के मोती साह, अंचल सचिव सुरेश प्रसाद वर्मा एवं जिला कमेटी सदस्य मनोज कुमार मेहता द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया गया कि चानन एक पिछड़ा और आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है। प्रमुख मांगों में एलकेवी नहर की सफाई, रामपुर से मननपुर भलुई रोड और बन्नुवगीचा से गोहड़ी रेलवे गुमटी तक जर्जर सड़कों की मरम्मत, नल-जल योजना की विफलता, किउल नदी पर पुल निर्माण की देरी और चानन के इटौन में महाविद्यालय का नव निर्माण शामिल है। ज्ञापन में कहा गया है कि एलकेवी नहर की सफाई विगत दो...