लखीसराय, जुलाई 26 -- चानन, निज संवाददाता। चानन ब्लॉक के दर्जनों प्राथमिक स्कूलों में पूर्णकालिन प्रधान षिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इन षिक्षकों का योगदान 21 जुलाई से षुरू हो गया है। पहले इन स्कूलों को संचालन प्रभारी षिक्षकों द्वारा किया जाता था। यह पहला अवसर है, जब प्रखंड के अधिकतर प्राथमिक स्कूलों में प्रधान षिक्षक की नियुक्ति की गई है। विभागीय निर्देष के मुताबिक नव पदस्थापित हेड टीचर को जल्द ही आवंटित स्कूलों में योगदान कर सकेंगे। इनके बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र, सकूल पदस्थापना पत्र एवं योगदान प्रपत्र का वितरण प्रखंड संसाधन केन्द्रों पर 19 जुलाई को किया जा चुका है। कुल 58 टीचर को हेड टीचर में पदोउन्नति हुआ है। विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि स्कूलों में योगदान की तिथि से इन्हें हेड टीचर के वेतन का लाभ मिल सकेगा। ऐसी स्थिति में नव...