विकासनगर, अक्टूबर 12 -- ट्यूबवेल की मोटर फुंकने से घरों में नहीं आ रहा पानी टैंकरों से पूरी नहीं हो पा रही है पेयजल की आपूर्ति विकासनगर, संवाददाता। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के चानचक गांव में पिछले एक हफ्ते से पेयजल संकट बना हुआ है। जल निगम के ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण पूरे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप है। इस वजह से ग्रामीणों को पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण अब टैंकरों से आने वाले सीमित पानी पर निर्भर हैं, जो उनकी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा है। रविवार को भी क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई। टैंकर आते ही ग्रामीण पानी के लिए टैंकर के पीछे भागने को मजबूर है। जल निगम के जेई ने बताया कि मोटर ठीक हो चुकी है, लेकिन रविवार को बिजली न होने के कारण मोटर शुरू नहीं हो पाई है। सोमवार से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जा...