नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- हर मौसम का अपना एक अलग फैशन ट्रेंड होता है। गर्मियों में जहां सूती कपड़े तन और मन को सुकून देते हैं वहीं सर्दियों में ऊनी कपड़ों की गर्माहट दिल को छू जाती है। फिलहाल सर्दियों का मौसम चल रहा है और कश्मीरी फेरन युवाओं की पसंद बने हुए हैं। बता दें, कश्मीरी फेरन सिर्फ एक पारंपरिक लंबी लूज कुर्ती नहीं है, बल्कि कश्मीर की ठंडी वादियों की पहचान भी है। ये ऊन, कॉटन या पश्मीना से बनी पोशाक सदियों से कश्मीर के लोगों को सर्दी से बचाती रही है, लेकिन आज ये ग्लोबल फैशन वर्ल्ड में धूम मचा रही है। फिरन सिर्फ फैशन से नहीं जुड़ा है, बल्कि इसकी जड़े कश्मीर की संस्कृति और लोगों से भी बहुत गहराई से जुड़ी है। आइए जानते हैं कैसे ये सिंपल ड्रेस समय के साथ स्टाइलिश स्टेटमेंट बन गई। साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे क्या है फेरन की खासियत औ...