बदायूं, मई 6 -- सखानू में सोमवार से हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी का सालाना सात रोजा उर्स कस्बे में चादर घुमाकर दरगाह शरीफ पर चादर पोशी कर शुरू हो गया। उर्स की चादर घुमाने का सिलसिला दरगाह शरीफ से शुरू हुआ। नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद फैसल के हाथों उर्स की झंडी घुमाकर परचम कुशाई की गयी। यहां से चादर पूरे कस्बे में घुमाई गई, फिर दरगाह शरीफ पर जाकर संपन्न हुई। उर्स 12 मई तक चलेगा। उर्स के पहले दिन सोमवार को बाद नमाजे इशां ईद-मिलादुन्नबी की महफिल सजायी गई। छह मई से 11 मई तक कब्बालियों का दौर शुरू होगा। छह मई को रफीक आफताब साबरी कब्बाल रामपुर, सात मई को नईम साबरी कब्बाल सैदपुर, आठ मई को गुलाम हबीब पेंटर कब्बाल अलीगढ़, नौ मई को हिन्दुस्तान के मशहूर फनकार अनीस रईस साबरी (मुझे रंग दे चिश्ती रंग-रंग ) वाले महफिले कब्बाली कार्यक्रम में समां बा...