गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बुधवार रात चादर गिरोह का 20 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर टिसॉट कंपनी की लग्जरी घड़ी, तमंचा और कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। हिंडन बैराज की ओर से आ रहे बाइक सवार कनावनी पुलिया के पास पुलिस टीम को देख नहर पटरी मार्ग की ओर भागने लगे। पीछा किया तो उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम संतोष जैसवाल उर्फ आसामी निवासी रौतहट, मधेश प्रदेश, नेपाल बताया। घड़ी के शोरूम में हुई चोरी में भी वह शामिल था। वारदात के तुरंत बाद ही वह नेपाल भाग गया था। लगातार फरार होने के कारण पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। आ...