बदायूं, फरवरी 23 -- हजरत मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन व उनके वालिद मुनव्वर हुसैन का शनिवार से उर्स शुरु हुआ। उर्स की शुरुआत चादरी जुलूस के साथ हुई। दो दिवसीय उर्स में रिवायत के मुताबिक जामिया मुजफ्फरिया बरकातुल उलूम के सज्जादा नशीन हसीब मुजफ्फर उर्फ चांद मियां की सरपरस्ती में उनके घर से चादरी जुलूस को निकाला गया। जो मजार शरीफ पर आकर संपन्न हुआ। चादरी जुलूस के बाद हजरात की मजार पर चादरपोशी, गुलपोशी का सिलसिला चला। बाद नमाजे इंशा मदरसा बरकातुक उलूम में मीलाद की महफिल का सजाई गई। रविवार 23 फरवरी की सुबह हजरात के उर्स मुबारक की कुल शरीफ की रस्म अदा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...