बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- देवाशरीफ। हाजी वारिस अली शाह मसोलियम ट्रस्ट कमेटी के ऐलान के अनुसार 8 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहे मेला कार्तिक के मौके पर मिलाद शरीफ और कुर्बान अली शाह के मजार पर चादरपोशी के साथ मेले की शुरुआत की जाएगी। हाजी वारिस अली शाह मसोलिमयम ट्रस्ट कमेटी के सदर वजाहत हबीबुल्लाह आईएएस, मोहम्मद अली खान वारसी आनरेरी सेक्रेटरी, साअद महमूद वारसी आनरेरी मैनेजर के ऐलान के मुताबिक होने वाले कार्यक्रमों में 8 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार चांद की 15 रबीउस्सानी को मिलाद शरीफ और कुर्बान अली शाह की मजार शरीफ पर चादर पेश होगी। 9 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को कव्वाली और मुशायरा होगा। 10 अक्टूबर दिन शनिवार को जिक्र वारिस पाक, कव्वाली और कुर्बान अली शाह का कुलशरीफ होगा। 11 अक्टूबर दिन शनिवार को कव्वाली, खादिम अली शाह का कुल, सेहरा मिनजानिब बेदम शाह व...