अमरोहा, मार्च 19 -- नगर के मोहल्ला चौधरियान स्थित हजरत बाबा औघट शाह की दरगाह पर लगने वाले दो दिवसीय उर्स का मंगलवार से आगाज हो गया। लोगों ने चादरपोशी का परिवार व समाज में खुशहाली की प्रार्थना की। गौरतलब है कि दरगाह पर हर साल होली के बाद मेला आयोजन होता है। दो दिवसीय उर्स में मंगलवार सुबह से ही दरगाह पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। लोगों ने कतारबद्ध होकर फूलमाला व प्रसाद चढ़ाया। चादरपोशी का जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाला गया। परंपरागत तरीके से चादरपोशी की रस्म अदा की गई। बाहर से आए कव्वाल इरफान वारसी व अकमल साबरी ने बाबा की शान में कव्वाली पेश की। मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने भी झूलों का लुत्फ उठाया। इस दौरान चौधरी शकीलुउद्दीन वारसी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अफसर वारसी, सैफ चौधरी, अब्दुल हक आदि मौजूद रहे। ...