हमीरपुर, नवम्बर 8 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे की ऐतिहासिक दरगाह शेख चांद बाबा के उर्स पाक के दूसरे दिन आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बाबा की मजार पर चादरपोशी और फूल चढ़ाने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए जायरीन ने अमन और भाईचारे की दुआएं मांगीं। शनिवार की रात दरगाह परिसर में आयोजित भजन संध्या में क्षेत्रीय प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया। देर रात तक महफिलों का दौर जारी रहा। कव्वाली और चिराग रोशन करने के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।जायरीन ने कहा कि शेख चांद बाबा का उर्स सदियों से आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा है। पूरी रात दरगाह परिसर में शमा महफिलें जगमगाती रहीं और श्रोता कव्वालियों की सूफियाना धुनों पर झूमते रहे। दरगाह कमेटी की ...