मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फोरलेन पर गुरुवार की शाम चार बजे से सात बजे तक चांदनी चौक से सदातपुर मोड़ तक तीन घंटे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। वाहनों की लंबी कतार चांदनी चौक से आगे भगवानपुर और सदातपुर से दरभंगा रोड तक खड़ी हो गई। जाम में पीछे फंसे वाहनों के चालक गाड़ियों को घुमाकर रॉन्ग साइड से निकलने लगे। इससे दूसरा लेन भी जाम हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास से जाम शुरू हुआ। शाम चार बजे के करीब एक साथ दर्जनों बालू वाले ट्रक रेल गुमटी से क्रॉस कर देवरिया रोड में निकलने लगे। गुमटी बंद होने के कारण ट्रकों की कतार रॉन्ग साइड में रुक गई। इससे चांदनी चौक की ओर से आनेवाली गाड़ियां दामोदरपुर गुमटी के पास फंस गई। इधर, सदातपुर की ओर से आने वाले वाहन भी बालू वाले ट्रकों के पीछे खड़े ...