आरा, जुलाई 13 -- -श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर प्रांगण में महाराज के चित्र का अनावरण भक्तों की ओर से किया गया आरा, एसं। भगवान महावीर मार्ग जेल रोड आरा स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर प्रांगण में क्रांतिकारी विचारक मुनि श्री 108 विशल्य सागर महाराज ससंघ का भक्तों की ओर से तीन मुख्य कलश और 64 रिद्धि कलश स्थापित कर चातुर्मास कलश स्थापना का समारोह हुआ। मुख्य कलश में प्रथम कलश विजय लक्ष्मी व एनसी जैन, भोपाल, द्वितीय कलश तेजपाल व रोहित गंगवाल हावड़ा, तृतिय कलश स्थापित करने का सौभाग्य प्रीति व लोकेश अग्रवाल को प्राप्त हुआ। मुनिसंघ के चातुर्मास कलश स्थापना के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए देशभर से श्रद्धालु आरा पहुंचे थे। शुभारंभ मंगलाचरण भव्या जैन की ओर से और भक्तों ने दीप जलाकर किया। तत्पश्चात मुनिश्री के गुरुदेव परम् पूज्य समाधि...