वाराणसी, जुलाई 17 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीसंस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के मठाधीश विद्याधीश तीर्थ श्रीपद वडेर स्वामी ने चातुर्मास व्रत आरंभ करने से पूर्व बुधवार को काशी के देवालयों में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने बाबा विश्वनाथ, काल भैरव एवं बिंदुमाधव मंदिर में शीश नवाकर विश्व कल्याण की कामना की। श्रीसंस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में विद्याधीश तीर्थ श्रीपद वडेर स्वामी ने काशी में चातुर्मास व्रत का संकल्प लिया है। उन्होंने दर्शन क्रम का आरंभ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से किया। उन्होंने ज्योतिर्लिंग सहित धाम परिसर में प्रतिष्ठित सभी देवी-देवताओं का दर्शन किया। इसके बाद अन्य कालभैरव एवं बिंदुमाधव मंदिर गए। विद्याधीश तीर्थ श्रीपद वडेर स्वामी का चातुर्मास 17 जुलाई से सात सितंबर तक चलेगा। इस दौर...