देहरादून, नवम्बर 3 -- पंचकल्याणक समिति, 31 वां पुष्प वर्षा योग समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में सोमवार को श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लास से किया गया। अनेक धार्मिक रीतियों के बाद जैन मुनि सौरभ सागर महाराज का दून में चातुर्मास प्रवास भी पूरा हुआ। गांधी रोड स्थित दिगम्बर जैन पंचायती जैन भवन में आचार्य श्री का पिच्छी परिवर्तन के मौके पर हुए मंगल प्रवचन में सौरभ सागर महामुनिराज ने कहा कि साधु नदी के पानी के जैसा है बहता रहता है। नदी जहां जाती है पानी देकर जाती है। इस तरह साधु होते हैं, जहां जाते हैं अपने समाज के लोगों को धर्म से जोड़ते चले जाते हैं। साधु आता है ये संयोग है, जाता हुआ वियोग है। लेकिन जो इस बीच धर्म लाभ उठा लेता है वह भला है। साधु जो भी...