लखनऊ, जुलाई 13 -- डालीगंज जैन मन्दिर में रविवार को उपाध्याय श्री 108 आदीश सागर जी मुनिराज का 17वां चातुर्मास कलश स्थापना समारोह मनाया गया। इस पावन अवसर पर भक्तों ने शांतिधारा की, घ्वजारोहण के साथ ही भक्तों ने देव शास्त्र गुरु का पूजन कर अष्ट द्रव्य चढ़ाया। महिलाओं और बच्चों ने भजन व नृत्य कर अपनी भावना प्रकट की। मुनिराज ने सभी भक्तों को रक्षासूत्र बांधा। सुबह श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन के नेतृत्व में मंदिर में अभिषेक, शांतिधारा और ध्वजारोहण से समारोह आरंभ हुआ। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन व मंगलाचरण के बाद मुनि श्री का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य पवित्र जैन, तारा जैन को प्राप्त हुआ। मुनि श्री को शास्त्र भेंट किया गया। भक्तो ने देव शास्त्र गुरु का पूजन कर अष्ट द्रव्य चढ़ाया। भक्तों ने मुनि श्री की आरती उतारी। महिलाओं...