खगडि़या, मार्च 8 -- खगड़िया। नगर संवाददाता चातर स्थित माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम हमारे समाज में महिलाओं के उपलब्धि को रेखांकित करने और सराहना के लिए है। समारोह में सफल महिलाओ द्वारा प्रेरक व्याख्यान, सांस्कृतिक प्रदर्शन और प्रस्तुतियां, महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता पर चर्चा तथा सम्पूर्ण समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा । इधर माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया के निदेशक संजय खण्डेलिया ने कहा की हम महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि छात्रों, सहयोगियों और नारी शक्ति के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...