रुद्रपुर, जून 21 -- रुद्रपुर। चाणक्य लॉ कॉलेज में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकम के शुभारंभ में कॉलेज के चेयरमैन एसपी सिंह ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। छात्रा दीपा चिलवाल ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न योगासन कराए। प्राचार्या डॉ. दीपाक्षी जोशी ने कहा कि हम सभी को योग को अपने जीवन में शामिल करना होगा, तभी हम एक स्वस्थ्य व खुशहाल समाज का निर्माण कर पाएंगे। यहां शिक्षक अनिल कुमार, आईशा अमीन, मनप्रीत कौर, प्रतिभा सिंह, आकाक्षा रघुवंशी, उपासना तिवारी, डॉ. रुबीना, दीपाली नवियाल, केके अवस्थी, अनुज सिंकदर, दीपक गोस्वामी, मनोज कुमार, राम सेवक, कविता, बबीता, खुशबू, फैजिया, अर्जुन, शौर्य, वंश, रोहन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...