रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर। चाणक्य लॉ कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम शृंखला के तहत बुधवार को स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक साक्षरता विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. विकास चंद्र अग्रवाल एसोसिएट प्रोफेसर आम्रपाली यूनिवर्सिटी हल्द्वानी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की कार्यप्रणाली और ट्रेडिंग की मूल बातें छात्रों को समझाईं। उन्होंने आर्थिक स्वतंत्रता के लिए निवेश की बेसिक जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साइबर धोखाधड़ी से बचाव पर आधिकारिक वेबसाइट, प्रमाणिक मोबाइल ऐप का प्रयोग और गूगल पर हेल्पलाइन नंबर न खोजने जैसी सावधानियों पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को सेबी के ऑनलाइन सत्रों में भाग लेने की सलाह भी दी। कार्यक्रम में ऑनलाइन क्विज का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने भाग लिया।...