रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दून पुस्तकालय एवं अनुसंधान केंद्र में कर्मभूमि फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में चाणक्य लॉ कॉलेज ने लगातार दूसरे वर्ष जस्टिस केसी धूलिया ट्रॉफी जीती। वहीं सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार भी चाणक्य कॉलेज के छात्र अर्जुन प्रताप सिंह को मिला। प्रतियोगिता में आठ लॉ कॉलेजों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड की पूर्व मुख्य सचिव इंदु पांडे ने प्रतियोगिता की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता का मजबूत राज्य, मजबूत राष्ट्र बनाते हैं विषय था। यहां, नैनीताल के ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, उत्तराखंड हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी नौटियाल और दून स्कूल में विधि व्याख्याता अनुराधा सिंह निर्णायक रहे। कॉलेज की इस उपलब्धि पर चेयरमैन एसपी सिंह व मैनेजिंग डायरेक्टर रविन्द्र सिंह बिष्ट, प्राचार्य डॉ. दीपाक्ष...