रुद्रपुर, जुलाई 15 -- रुद्रपुर संवाददाता। चाणक्य लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को घोषित किए गए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रितिका भट्ट, विनीता व खुशी सिंह ने 85 प्रतिशत, बीए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं सफिया सैफी व अजमत फातिमा ने 92 प्रतिशत तथा बीबीए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र पीयूष पाल ने 87 प्रतिशत अंक हासिल किए। एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर में रीना कौर ने 83.6 प्रतिशत, जबकि बीए एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा माही ने 95 प्रतिशत, बीबीए एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं शांभवी सिंह, विनीता पाठक व कुमकुम मिश्रा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह एलएलबी छठवें सेमेस्टर की मीतू गोयल 88 प्रतिशत, बीए एलएलबी छठवें सेमेस्टर के छात्र तानिष्क भट्ट ने 87 प्रतिशत व बीबीए एलएलबी छठवें सेमेस्टर के छात्र सुरजीत कुमार ने 83 ...